पहली बार, BCCI का ऐलान, एशियन गेम्स में खेलेगी भारतीय महिला-पुरूष क्रिकेट टीम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं।‌ एशियन गेम्स से जुड़ी खबर सामने आई है।

एशियन गेम्स में शामिल होगी क्रिकेट टीम

बीसीसीआई ने सितंबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले एशिएन गेम्स में पुरुष और महिला टीमों को भेजने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की पुष्ट‍ि BCCI ने ट्वीट करके दी है। एशियन गेम्स इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक निर्धारित है। ऐसा पहली बार होगा जब एश‍ियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम श‍िरकत करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट को दो बार एश‍ियन गेम्स में शामिल किया गया है। लेकिन 2018 में जकार्ता में आयोजित आखिरी बार इसे शामिल नहीं किया गया था। हांगझू में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।