दुखद: बॉडी बिल्डिंग के आइकन आशीष साखरकर का निधन, जीते मिस्टर इंडिया, मिस्टर यूनिवर्स तक कई खिताब और मेडल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बॉडी बिल्डिंग की दुनिया के मशहूर बाॅडी बिल्डर आशीष साखरकर का कुछ दिनों पहले निधन हो गया है।

बॉडी बिल्डिंग की दुनिया के सबसे बड़े और सम्मानित नाम है आशीष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशीष कुछ समय से बीमारी से जुझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। मुंबई में रहने वाले आशीष साखरकर बॉडी बिल्डिंग की दुनिया के सबसे बड़े और सम्मानित नामों में से एक हैं। उन्‍होंने देश-विदेश में कई प्रतियोगिताएं जीतीं और भारत में खूब नाम कमाया। वह महाराष्ट्र श्री से लेकर मिस्टर इंडिया, मिस्टर यूनिवर्स तक कई खिताब और मेडल जीते हैं।

इन खिताबों से हुए सम्मानित

आशीष साखरकर को न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में एक आइकन माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्‍होंने चार बार मिस्टर इंडिया, चार बार फेडरेशन कप, मिस्टर यूनिवर्स में सिल्वर मेडल और यूरोपियन चैंपियनशिप में भी पदक जीते थे। उन्हें महाराष्ट्र के सर्वोच्च खेल सम्मान शिव छत्रपति पुरस्कार से नवाजा गया था। उनके निधन पर फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं।