पीएम नरेन्द्र मोदी को लोकमान्य तिलक अवाॅर्ड से किया जाएगा सम्मानित, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिलक ने कहा, तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा‌। वहीं आयोजकों ने कहा कि सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

यह लोग रहेंगे शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित लोगों में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार शामिल हैं। ट्रस्टी के तौर पर पूर्व सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद रहेंगे। ये पुरस्कार ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिलक द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसे पहले हिंद स्वराज संघ के नाम से जाना जाता था।