भारतीय सेना में इन अफसरों की वर्दी को लेकर फैसला, अगस्त से लागू होंगे बदलाव

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर भारतीय सेना से जुड़ी हुई है।

वर्दी को लेकर बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना में वर्दी को लेकर कुछ समय पहले बड़ा फैसला आया है। जिसमें कहा गया है कि अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक के लिए एक ही यूनिफार्म होगा। सेना की तरह से लिए गए इस फैसले के बाद फ्लैग रैंक के सीनियर अफसरों (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक के) के हेडगियर, सोल्जर रैंक बैज, बेल्ट और जूते एक जैसे ही होंगे। बदलावों को इस साल अगस्त से लागू किया जाएगा। इसके अलावा कर्नल और उससे नीचे रैंक के अफसरों की वर्दी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।