Father’s Day: एक बच्चें की ताकत, हिम्मत और पहचान है पिता, खुबसूरत मैसेज के साथ करें पिता को विश

आज 18 जून 2023 है। आज फादर्स डे है। हम हर साल फादर्स डे (Fathers Day) सेलिब्रेट करते हैं। हर साल फादर्स डे जून के तीसरे हफ्ते में मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 18 जून यानी संडे को मनाया जा रहा है।

फादर्स डे का इतिहास

पहली बार वर्ष 1907 में अनिधिकृत रूप से ‘फादर्स डे’ मनाया गया था। जबकि आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत वर्ष 1910 में हुई थी। जिसका प्रस्ताव अमेरिका की रहने वाली महिला सोनोरा स्मार्ट डोड ने पेश किया था। जानकारी के अनुसार अमेरिका निवासी सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने ‘फादर्स डे’ मनाने का प्रस्ताव पेश किया था। जिसको लोगों ने पहले स्वीकार नहीं किया था और डोड पर हास्यास्पद कमेंट करके उनका उपहास भी उड़ाया था। लेकिन कुछ समय के बाद लोगों ने डोड के प्रस्ताव और पिता के महत्त्व को समझा और तब से जून महीने के थर्ड संडे को ‘फादर्स डे’ मनाया जाने लगा।

खास है फादर्स डे

जब अमेरिका में गृहयुद्ध हो रहा था, इसी दौरान 1 कैप्टन विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा ने अपने पापा के बलिदान को जून महिने में सलाम किया था। जैक्सन स्मार्ट की पत्नी के बलिदान के बाद खुद अपने बच्चों का पालन पोषण किया था। तभी से जून महिने में फादर्स डे मनाया जा रहा है।

फादर्स डे का महत्व

वैसे तो माता-पिता के प्रेम और समर्पण को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन पिता के प्यार और बलिदान के महत्त्व को समझने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने पिता को उपहार भेंट करते हैं और अपने पिता की पसंद और अपनी स्थित के अनुसार इस दिन को मनाने का प्रयास करते हैं।

इस साल की थीम

इस साल फादर्स डे की थीम ‘हमारे जीवन के महानतम नायकों का जश्न’ है। यह थीम हमारे जीवन में पिता और उनक महत्व को दर्शाती है।