नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेल मंत्रालय के अधीन सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनी डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल) ने भर्ती निकाली है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के 500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। इसमें कंपनी द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक सिविल, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेशंस एण्ड बिजनेस डेवेलपमेंट, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों में एग्जीक्यूटव और इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एण्ड टेली-कम्यूनिकेशन व मेकेनिकल में जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 535 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है।
जानें आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी और आखिरी तारीख 19 जून 2023 निर्धारित है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
देखें वेबसाइट
इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, dfccil.com पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।