देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। लद्दाख से दुखद खबर सामने आई है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बीते कल शनिवार शाम को भारतीय सेना का वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।
खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लद्दाख में राजधानी लेह के पास क्यारी गांव में सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में सेना के नौ जवानों की मौत की सूचना सामने आई। वहीं एक जवान घायल हुआ। बताया कि मृतकों में आठ जवान और एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) शामिल हैं। सेना का ये गश्ती दल कारू से क्यारी की तरफ जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने जताया शोक
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना के दस्ते में तीन वाहन शामिल थे। इसमें से सेना का ट्रक हादसे का शिकार हुआ है। इस दस्ते में तीन अफसर, दो जेसीओ और 34 जवान शामिल थे। तीन गाड़ियों के इस दस्ते में एक जिप्सी, एक ट्रक और एक एंबुलेंस थी। इस हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।