सावधान: AI की मदद से चेहरा बदलकर वीडियो काॅल पर लोगों से हो रही ठगी, जानें इससे बचने का तरीका

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों AI के संबंध में बहुत सी खबरें सामने आ रही है।

AI से सामने आ रहे ठगी के मामले

जिसके बाद अब कुछ दिनों पहले केरल में AI की मदद से चेहरा बना कर ठगी का मामला सामने आया है। यहां AI की मदद से 40 हजार रुपये की ठगी का प्रयास किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मामला केरल के कोझिकोड का है। जहां राधाकृष्णन नामक युवक के पास अपरिचित नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया। दूसरी तरफ एक व्यक्ति का चेहरा दिख रहा था जो उसके साथ पूर्व में काम करता था। पूर्व सहकर्मी ने राधाकृष्णन से मेडिकल इमरजेंसी की बात कर 40 हजार रुपये की मांग की। कुछ देर बातचीत करने पर वह 35 हजार ही देने को कहने लगा। जिसके बाद इस केस में राधाकृष्णन को इस पर शक हुआ तो उसने अपने एक दोस्त से पैसे मांगने वाले युवक के बारे में क्रॉसचेक किया और वह इस धोखेबाजी से बच गया। इसी तरह धोखेबाज किसी महिला को उसका पति बनकर तो किसी को उसका भाई बनकर पैसों की डिमांड करते हैं और ठगी को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो में वह दिखने में आपके परिचित जैसा ही लगता है। लेकिन उसने यह चेहरा एआई की मदद से तैयार किया होता है।

इस ठगी से ऐसे करें बचाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात लोग, अज्ञात फोन नंबर से आने वाली किसी भी कॉल को जांच परख लें। जिसे आप नहीं जानते हैं या जिनकी कॉल आने की आपको उम्मीद न हो। यह आपके मित्र, परिवार के सदस्य या अन्य कोई भी हो सकता है। ऐसे कॉल पर शक होने पर सामने वाले की पहचान के लिए उससे जुड़े निजी सवाल पूछें। ऐसे सवाल करें जो केवल आप जानते हों। ऐसे लोग जिन्हें आप नहीं जानते या जिन पर आप भरोसा नहीं करते उन्हें ऑन लाइन मांगने पर पैसा या किसी तरह की व्यक्तिगत जानकारी न दें
यदि कोई आपको कॉल करता है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे आपका आधार कार्ड, पहचान पत्र या क्रेडिट कार्ड नंबर मांगता है, या पैसे मांगता है, तो सावधान रहें और इसे साझा न करें।