फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। सिनेमाघरों में फिल्म गदर 2 ने धमाकेदार कमाई की। जिसके बाद अब फिल्म जवान का जलवा चलने लगा है।
जवान फिल्म का फैंस में क्रेज
अभिनेता शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को रिलीज हुए 7-8 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म अब 400 करोड़ के आंकड़े के बेहद नजदीक और इस वीकेंड से पहले फिल्म इस माइल्स स्टोन को भी पार कर लेगी। यह भारत में अबतक किसी हिंदी फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई है। दुनियाभर में ‘जवान’ ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आधिकारिक डेटा के मुताबिक, ‘जवान’ की वर्ल्डवाइड कमाई 574 करोड़ रुपये के करीब जा पहुंची है। यदि फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती चली गई तो इस हफ्ते के खत्म होने तक फिल्म की कुल कमाई 700 करोड़ रुपये तक जा पहुंचेगी। तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म बीते गुरुवार 07 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु ओं में रिलीज़ की गई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है।