10वीं व 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में साल में दो बार बैठना जरूरी नहीं, शिक्षा मंत्री की घोषणा, कहा- बच्चों का स्ट्रेस कम करने के लिए लिया गया यह फैसला

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

बोर्ड परीक्षा में दो बार बैठना अनिवार्य नहीं

शिक्षा मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड एग्जाम के प्रेशर को कम कम करने के लिए शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि अब स्टूडेंट्स के लिए साल में दो बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में बैठना अनिवार्य नहीं होगा। वे केवल एक बार ही बोर्ड परीक्षा में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं, हालांकि परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा।