14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) महोत्सव में दिखाई जाएगी फिल्म घूमर, बताया गर्व की बात

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) महोत्सव आयोजित होने वाला है। 11 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाला यह फेस्टिवल दर्शकों को काफी पसंद आता है।

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) महोत्सव

जो अब भारत के बाहर सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है और कई पुरस्कारों का गौरव प्राप्तकर्ता है। अब इसका 14वें संस्करण होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न गर्व से आर बाल्की की बहुप्रतीक्षित फिल्म, “घूमर” को फेस्टिवल के उद्घाटनकर्ता के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, अंगद बेदी और शबाना आज़मी अभिनीत, “घूमर” सैयामी खेर द्वारा अभिनीत एक अपाहिज खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है।