19 वर्षीय कोको गॉफ ने आर्यना सबालेंका को हराकर जीता यूएस ओपन 2023 का महिला एकल खिताब

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका की 19 वर्षीय युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराकर यूएस ओपन 2023 का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया है।

अमेरिकी ओपन टेनिस का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी कोको

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल में उन्होंने सबालेंका को तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6,6-3, 6-2 के अंतर से मात दी। यह कोको गॉफ के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। जिसके बाद साल 1999 के बाद कोको अमेरिकी ओपन टेनिस का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।

यह नाम दर्ज

इससे पहले साल 2000 के बाद यूएस ओपन का महिला एकल खिताब जीतने वाली चौथी अमेरिकी खिलाड़ी हैं। वीनस विलियम्स( 2000, 2001), सेरेना विलियम्स(2002,2008, 2012, 2013, 2014), स्लोन स्टीवेंस(2017) में चैंपियन बनी थीं। अब इस स्पेशल अमेरिकी क्लब में कोको गॉफ का नाम भी दर्ज हो गया है।