पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला, सेना पर था निशाना, 11 मजदूरों की हुई मौत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमले की खबर सामने आई है।

11 मजदूरों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी वजीरिस्तान के शव्वाल में यह हमला हुआ। इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि कुछ मजदूर सफर कर रहे थे, जब आतंकी ने गाड़ी में ब्लास्ट कर दिया।

पास से गुजर रहा था सेना का काफिला

रिपोर्ट्स के मुताबिक पास से ही सेना का भी काफिला गुजर रहा था। पाकिस्तान में सेना को टार्गेट कर हमले आम हैं। अभी साफ नहीं है कि आतंकी ने सेना को निशाना बनाने के लिए हमला किया या फिर मजदूरों की ही जान लेना ही उनका मकसद था।