‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगी हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। हिंदी सिनेमा से जुड़ी खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को भारत सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार ‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. अनुराग ठाकुर ने लिखा है, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है’

60- 70 के दशक में सिनेमा में किया राज

दरअसल 60- 70 के दशक में वहीदा रहमान ने सिनेमा पर राज किया। उनकी शानदार एक्टिंग, डांस-एक्टिंग और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। वहीदा रहमान ने तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी। वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने देवानंद के साथ फिल्म सीआईडी से वहीदा रहमान ने डेब्यू किया और फिर प्यासा, कागज के फूल, गाइड, नील कमल, तीसरी कसम, रंग दे बसंती और राम और श्याम जैसी सुपरहिट फिल्में कीं।