टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल बनें Infosys के ब्रांड एम्बैसडर, होगा तीन साल का करार

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर बने राफेल

राफेल आईटी कंपनी इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर बनाये गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में इस संबंध इंफोसिस (Infosys) ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये खुलासा किया है। इंफोसिस का राफेल नडाल के साथ 3 साल का करार होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंफोसिस ने बताया कि नडाल ब्रांड और डिजिटल इनोवेशन के एम्बैसडर होंगे।

शानदार स्पोर्ट्स करियर

दरअसल स्पेन के 37 वर्षीय राफेल नडाल एटीपी रैकिंग में 209 हफ्तों तक लगातार पहले स्थान पर रहे हैं। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैब टूर्नामेंट्स जीते हैं जिसमें 14 बार फ्रेंच ओपन टाइटल्स शामिल है। पिछले एक दशक से राफेल नडाल, रोजर फेडरर के साथ टेनिस की दुनिया में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।