देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू-कश्मीर से जुड़ी बड़ी खबर है। यहां सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
पांच आतंकवादी मार गिराए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर में एलओसी पर सेना के जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने कुल पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने लश्कर के तीन और आतंकवादी मार गिराया है। दो आतंकवादी पहले मारे गए थे। साथ ही सेना का तलाशी अभियान जारी है।