एक्शन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रॉकेट लॉन्चर से पहाड़ी में छिपे आतंकियों पर बरसाए जा रहें बम, ऑपरेशन जारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आर्मी सेना एक्शन में है।

तलाशी अभियान जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पहाड़ी में छिपे आतंकियों को घेर रखा है। इन आतंकियों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों ने कहा है कि इन आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षाबल आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन से बमबारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो को भी उतारा गया है। सुरक्षाबल आतंकियों को मार गिराने के लिए रॉकेट लॉन्चर से बमबारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि यह एनकाउंटर लंबा चलने की खबर है।

चार जांबाज जवान शहीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा था। जैसे ही सुरक्षाबल के अधिकारी उस जगह पर पहुंचे, जहां आतंकी छिपे हुए थे, तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट को गोली लग गई। आनन-फानन में घायल अफसरों हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया, लेकिन इन अधिकारियों को बचाया नहीं जा सका। बुधवार को जख्मी हुए एक जवान ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया।