WWE के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन भारत आ रहें हैं WWE सुपरस्टार जॉन सीना

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पूरी दुनिया में WWE का क्रेज बना हुआ है। हर उम्र के लोगों को यह काफी पसंद आता है।

फैंस में खुशी की लहर

WWE के सुपरस्टार्स की भी खुब फैन फॉलोइंग है। इसी WWE के दिग्गज जॉन सीना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जॉन सीना अगले महीने भारत आ रहें हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया है।

यह रहेगा पूरा शेड्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन सीना भारत में होने वाले Supertar Spectacle इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस अनाउंसमेंट के बाद सीना ने बहुत बड़ा ऐतिहासिक ऐलान किया है और बताया है कि वो सिर्फ इवेंट में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं, बल्कि मैच लड़ते हुए भी दिखाई देंगे। इस संबंध में Fox Sports ने रिपोर्ट किया कि सीना 8 सितंबर को WWE Superstar Spectacle में हिस्सा लेंगे। बताया गया है कि यह 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन का इंडिया में लड़े जाने वाला पहला मुकाबला होगा।

08 सितंबर को होगा मैच

रिपोर्ट्स के मुताबिक Superstar Spectacle नाम का लाइव इवेंट आठ सितंबर हैदराबाद में होने जा रहा है। जॉन सीना (John Cena) भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार स्पैक्टेकल का आयोजन 8 सितंबर को हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में होगा। बताया गया है कि जॉन सीना 8 सितंबर को हैदराबाद में सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर एक टैग-टीम प्रतियोगिता में लुडविग कैसर और जियोवानी विंची के खिलाफ उतरेंगे।