पीएम नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में बढ़ाया उत्तराखंड का मान, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भेंट किए उत्तराखंड के बासमती चावल, जानें खासियत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए हुए हैं।

राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए हैं पीएम नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं। दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से उपजे मुद्दों पर करीबी रूप से काम कर रहे हैं।

राष्ट्रपति को गिफ्ट किया चावल

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति जो बिडेन और उनकी वाइफ जिल बिडेन को कुछ उपहार दिए। इन उपहारों में उत्तराखंड का बासमती चावल भी शामिल है।

उत्तराखंड का बासमती चावल

उत्तराखंड का बासमती चावल अपनी सुगंध और स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह चावल 19वीं सदी में अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से भारत आया था। अफगानिस्तान के राजा को अंग्रेजों ने निर्वाचित कर दिया था। वह देहरादून में रहते थे। इसलिए उनके दैनिक आहार में यह चावल शामिल था। माना जाता है कि इस क्षेत्र में इस चावल का उत्पादन शुरू हुआ था। बताया गया है कि मोहम्मद 1879 में देहरादून आए। वे बासमती पुलाव के बड़े शौकीन थे। वह अफगानिस्तान से बासमती चावल को देहरादून की दून घाटी लाए। इससे स्थानीय चावल की गुणवत्ता में सुधार हुआ। उत्तराखंड के देहरादून का चावल दुनिया में कहीं और नहीं पाया जाता है।