नैनीताल में हुए चंदन हत्याकांड का आखिरकार खुलासा हो गया है । हत्याकांड में मृतक की पत्नी ही मास्टरमाइंड निकली । पुलिस ने पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
दोनों के दांपत्य जीवन में अनबन चल रही थी
नैनीताल की धारी तहसील निवासी चन्दन सिंह गोनिया बीती 1 जुलाई को अपने घर से ससुराल अमजड की ओर निकला था। लेकिन ससुराल पहुंचने से पूर्व ही गुमशुदा हो गया था। जिसके बाद बीती 6 जुलाई को चन्दन सिंह गोनिया का शव डूंगरी धार के नीचे जंगल से बरामद किया गया था। जिसमें मृतक चन्दन सिंह गोनिया के भाई सुरेश गोनिया ने थाना मुक्तेश्वर पुलिस को तहरीर सौपी थी, जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी अनुसार यशवंती और चंदन का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व हुआ था । दोनों के दांपत्य जीवन में अनबन चल रही थी । यशवंती अपने पति चंदन से मुक्त होना चाहती थी। इसके लिए यशवंती ने दिनेश रावत को बहन होने का वास्ता दिया तथा कहा कि आज मैंने चंदन को बुलाया है, तुम उसे मार दो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी। इसी के चलते मृतक चंदन सिंह गौनिया की 21 वर्षीय पत्नी यशवंती ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली।
ढाई सौ से अधिक लोगों से की पूछताछ
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को यशवंती व साले दिनेश रावत व मृतक की पत्नी के जीजा नरेंद्र मेवाड़ी का पॉलिग्राम टेस्ट कराया। घटनास्थल दूरस्थ राजस्व क्षेत्र होने व उचित संसाधन ना होने के कारण पुलिस महानिदेशक कुमाऊं परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्र अधिकारी भवाली प्रमोद शाह के नेतृत्व में हत्याकांड के अनावरण हेतु एक एसआईटी टीम का गठन किया। एसआईटी टीम व एसओजी द्वारा गांव-गांव जाकर लगभग ढाई सौ से अधिक लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक चंदन के ससुरालियों के बयान बार बार बदलते जा रहे थे । शक इस पर हुआ क्योंकि 29 मई को रामलीला देखने आई यशवंती ने 1 जून को ही चंदन को क्यों बुला लिया।
जानें पूरा मामला
हुआ ये था कि बीती 1 जून 2022 को अमजड गांव में पूजा थी, तथा गांव में अधिकांश लोग पूजा में देवीधुरा गए थे। दिनेश भी अपने दोस्त कमल रावत के साथ देवीधुरा पूजा में गया था, जहाँ दिनेश ने अपनी बहन का दर्द सुनाया जिस पर कमल भी उसकी मदद को तैयार हो गया। जिसके बाद योजना बनाकर दिनेश ने अपने साथी कमल के फोन से मृतक चंदन को फोन किया और कहा कि तुम डूंगरी बैंड में ही रुक जाओ और वही से खा पीकर वापस चलेंगे। शाम को रामलीला से दिनेश और कमल चुपचाप कमल की गाड़ी लेकर डूंगरी बैंड पहुंच गए तथा चंदन से हरेंद्र को फोन करवा कर इस बात का विश्वास दिला दिया कि वह गांव पहुंच गया है, उसे लेने आने वाले की आवश्यकता नहीं है। दिनेश और कमल ने वहीं पत्थर से मारकर चंदन की हत्या कर दी तथा उसका शव नीचे जंगल में फेंक दिया । किसी को शक ना हो इसके लिए दोनों चुपचाप रामलीला में आ गए।
तीनों ने जुर्म कबूला
कई चरणों की पूछताछ के बाद अभियुक्तों के लगातार बयान बदलते जा रहे थे । जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो दबाव बनता देख दिनेश रावत, कमल रावत तथा यशवंती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।आखिरकार पुलिस ने तमाम विवेचनाओं और पॉलीग्राफ़ टेस्ट के बाद हत्या में शामिल मृतक की पत्नी एवं उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
हत्याकांड के सफल अनावरण पर एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु आधिकारिक 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम
01- श्री महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
02- 30नि0 श्री नन्दन सिंह रावत (SOG प्रभारी नैनीताल)
01- कानि0 462 नापु० विपिन शर्मा
02- कानि0 181 नापु0 राजेश कुमार (SIT)
03- कानि0 663 नापु० प्रदीप पिलखवाल (SIT)
04- कानि0 902 नापु0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा (SIT)
05 म०कानि0 608 नापु० सुमन राणा
06- कानि0 त्रिलोक सिंह (SOG)
07 कानि0 अशोक (SOG)