यहां हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं । अमेरिका के टेक्सास से खबर सामने आई है। यहां एक मॉल में हुई गोलोबारी में नौ लोगों की मौत हो गई।
घटना में 9 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, टेक्सास मॉल में हुई गोलीबारी में पुलिस ने जवाबी फायरिंग भी की है।इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया गया था, “एक संदिग्ध की मौत हो गई।” वहीं WFAA टेलीविजन के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने कहा कि बच्चों सहित कई लोग घायल हुए हैं। एलन पुलिस विभाग ने बताया था, “पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एक बहु-एजेंसी प्रतिक्रिया ने मॉल को सुरक्षित करने में मदद की। अब कोई सक्रिय खतरा नहीं है।
पुलिस विभाग कर रहा जांच
चेल्सी बुलेवार्ड पर एक पुनर्मिलन प्वाइंट बनाया गया है।” एपी के मुताबिक, डलास क्षेत्र में शनिवार को एक आउटलेट मॉल में गोलीबारी की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई की। एलन, टेक्सास में एलन प्रीमियम आउटलेट्स से स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.40 बजे गोली चलने की कॉल आई। फिलहाल पुलिस विभाग शूटिंग की जांच कर रहा है। WFAA के अनुसार, कॉलिन काउंटी शेरिफ ने कहा कि शूटर मारा जा चुका है।