विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में किसी भारतीय विद्यार्थी को बंधक बनाए जाने की कोई खबर उसे नहीं मिली है। इस बारे में मीडिया में प्रसारित खबरों का खंडन करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास वहां स्थित भारतीय नागरिकों के निरंतर सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के अधिकारियों के सहयोग से कल अनेक विद्यार्थियों को खारकीव से निकाला गया।
अधिकारियों से विशेष रेलगाडियों की व्यवस्था करने का अनुरोध
उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने यूक्रेन के अधिकारियों से विशेष रेलगाडियों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है ताकि खारकीव और देश के अन्य पश्चिमी इलाकों से विद्यार्थियों को बाहर निकाला जा सके।
अन्य देशों के साथ समन्वय कर रही
श्री बागची ने कहा कि भारत सरकार रूस, रोमानिया, पौलेंड, स्लोवाकिया और मोलदोवा सहित क्षेत्र के देशों के साथ समन्वय कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बडी संख्या में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित निकाला गया है। श्री बागची ने कहा कि भारत इस कार्य में यूक्रेन के अधिकारियों की मदद की सराहना करता है।