◆ आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। पहली बार कोविड संक्रमण की वजह से ऑफलाइन के साथ ही प्रत्याशी को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी जा रही है।
◆ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बहू के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए है। हरक सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से निकालने के साथ ही मंत्री पद से भी बर्खास्त कर दिया गया था।
◆ दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 20 यात्री थे सवार, घायलों को सल्ट पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल।
◆ थाना झिरौली एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी कर रहे 01 अभियुक्त को 14 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।
◆ निर्वाचन आयोग ने 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी जिसके तहत नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे जा सकेंगे।
◆ कड़ाके की सर्दी के बीच नैनीताल जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर भूमियाधार में एक गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया।
◆ हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की जमानत अर्जी एडीजे चतुर्थ रितेश श्रीवास्तव ने भी खारिज कर दी।
◆ देहरादून: प्रापर्टी बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश में बैठे अंशुल जैरथ व दीपक मित्तल के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस (एलओसी) जारी कर दिए हैं।
◆ हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर भड़काऊ भाषण देने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले में कोर्ट ने सरकार से 25 जनवरी तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
◆ पिथौरागढ़: एसओजी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद खाल की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।