अब एलन मस्क ने बदला ट्विटर का डोमेन नेम, अब ऐसे खुलेगी साइट

आज के समय में सोशल मीडिया का काफी महत्व व इस्तेमाल बढ़ गया है। जिसमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक व अन्य प्लेटफार्म शामिल हैं। आज हम बात कर रहे हैं ट्विटर की।

डोमेन नेम में बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। बहुत सारे फीचर तो पहले ही बदल गए थे। जिसके बाद अब इसका डोमेन नेम भी बदल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह x.com हो गया है। इस संबंध में कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद इस बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अब सभी कोर सिस्टम x.com पर हैं।

दी है यह जानकारी

इसके अलावा X के लॉगिन पेज के नीचे अब एक मैसेज भी दिखाई दे रहा है। जिसमें लिखा है कि  ‘हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी।’