देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यूजीसी ने जरूरी जानकारी दी है।
चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स के बाद एक साल का पीजी कोर्स
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट और क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी कर दिया है। जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब पीजी मास्टर कोर्स दो साल नहीं बल्कि सिर्फ एक साल में हो सकेगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार 2024 शैक्षणिक सत्र से पीजी कोर्स में बदलाव कर दिया गया है। यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने इस बात की पुष्टी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स के बाद ही एक साल का पीजी कोर्स करने की अनुमति दी जाएगी।