ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का नाम लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामिनेट, जाने


स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया। जिसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। वही अब नीरज चोपड़ा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

अवार्ड नामिनेशन पाने वाले तीसरे भारतीय-

नीरज चोपड़ा का नाम साल से सबसे बड़े खेल अवार्ड लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामिनेट किया गया है। जिसके बाद नीरज चोपड़ा भारत की तरफ से इस प्रतिष्ठित अवार्ड को पाने के लिए नामिनेशन पाने वाले तीसरे भारतीय हैं।

हर साल दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स-

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स की शुरुआत साल 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक डेमलर और रिकेमॉन्ट द्वारा की गई थी।
यह अवार्ड हर साल दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है। इसे पूरे साल खेल जगह में असाधारण प्रदर्शन कर उपलब्धियों को हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित दिया जाता है।