OMG 2 फिल्म के अभिनेता सुनील श्रॉफ‌ का निधन

फिल्म जगत से दुखद खबर सामने आई है‌। फिल्म जगत के जाने माने एक्टर सुनील श्रॉफ‌ का निधन हो गया है।

सुनील श्रॉफ‌ का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि वह कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। लंबी बीमारी के चलते एक्टर ने 14 सितंबर को अंतिम सासं ली। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इन फिल्मों में किया काम

सुनील हाल में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओह माय गॉड 2 में नजर आए थे। जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘दीवाना’, ‘शिद्दत’, ‘अभय’ और ‘जुली’ में सहायक एक्टर के रूप में अभिनय किया। सुनील श्रॉफ ने ‘द फाइनल कॉल’, ‘जूली’ और ‘कबाड़ द कॉइन’ जैसी कई शानदार फिल्मों में भी काम किया हैं। एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है।