अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने शनिवार को तिरंगा पद यात्रा निकाली।
बागेश्वर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रवाना हुए
मिली जानकारी के अनुसार कुली बेगार आंदोलन की बरसी पर यह पदयात्रा निकाली गई। जिसके बाद यह यात्रा नगर के चौघानपाटा से शुरू होकर लक्ष्मेश्वर तक पहुंची। इस पद यात्रा में रानीखेत, द्वाराहाट, नैनीताल, हल्द्वानी समेत रुद्रपुर से सेनानी आश्रितों ने हिस्सा लिया। बताया कि यात्रा में शामिल स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्य बागेश्वर में रविवार को कुली बेगार आंदोलन की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।