1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है। इस उपलक्ष्य में आज से नगर के प्रसिद्ध धाम बाघ बागेश्वर में नगर परिषद द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले का आयोजन-
इस मेले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीमहाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। बाघ बागेश्वर धाम पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में नगर परिषद एवं प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं, जिसमें प्रशासन व्यवस्था संभालने संभालने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, तो सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया है।