उत्तराखंड : यहाँ महिलाओं को दिया गया ऑर्गेनिक साबुन बनाने का प्रशिक्षण

चम्पावत पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया गया ऑर्गेनिक साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

सभी साबुन केमिकल फ्री बनाये गए

उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ( UPWWA) के तहत दिनांक 08.01.2022, को जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक चम्पावत महोदय के निर्देशानुसार पुलिस लाइन चम्पावत मे प्रशिक्षक श्रीमतीवंदना पत्नीप्रतिसार निरीक्षक चम्पावत द्वारा पुलिस लाइन चम्पावत मे पुलिस परिवार की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के ऑर्गेनिक साबुन- जैंसे ऑरेंजपीलसोप, कॉफीस्क्रबसोप, एलोवेरानीमसोप बनाने का प्रशिक्षण दिया।उक्त प्रशिक्षण की खाश बात यह है कि सभी साबुन केमिकल फ्री हैं जो अत्यंत उपयोगी है ।


प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाओं द्वारा रूचि लेकर प्रतिभाग किया गया तथा उक्त प्रशिक्षण दिलाने के लिए UPWWA व जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।