द्वाराहाट, लमगड़ा थाने में होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अमन कमेटी की बैठक का आयोजन

आज दिनांक- 14.03.2022 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष लमगड़ा, जसविन्दर सिंह द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई।

की यह अपील-

जिसमें दोनों सम्प्रदायों के संभ्रान्त लोगों के अलावा स्थानीय व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सीएलजी सदस्य, व्यापार मण्डल कोसी, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से होली त्यौहार को शान्ति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी तथा त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने तथा त्यौहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की अपील की गई।
टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं वाहन चालकों से विशेष अपील की गई कि नशे की हालत में वाहनों को न चलायें, गति पर नियन्त्रण रखें एवं वाहन में ओवर लोडिंग न करें।