Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आज 15वां दिन, देखें भारत का आज का पूरा शेड्यूल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक जारी है। जिसमें भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज का मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में आज 10 अगस्त को भारत के कई बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे।

10 अगस्त का शेड्यूल

गोल्फ: वुमंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 4 | अदित अशोक और दीक्षा डागर : दोपहर 12.30 बजे।

कुश्ती: वुमंस फ्रीस्टाइल 76 किलो (प्री क्वार्टर फाइनल) | रीतिका हुड्डा : दोपहर 2.30 बजेकुश्ती: वुमंस फ्रीस्टाइल 76 किलो (क्वार्टर फाइनल) | रीतिका हुड्डा : दोपहर 4.30 बजे (यदि पिछला मैच जीतीं)कुश्ती: वुमंस फ्रीस्टाइल 76 किलो (क्वार्टर फाइनल) | रीतिका हुड्डा : रात 9.45 बजे (यदि पिछला मैच जीतीं)।