Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी  टीम ने रचा इतिहास, ब्रिटेन को हराया, बनाई सेमीफाइनल में जगह, जगाई मेडल की उम्मीद

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक जारी है। जिसमें भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

इसी बीच पेरिस ओलंपिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हरा पेरिस ओलंपिक-2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए आज रविवार को ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया‌। इसके बाद शूटआउट की बारी आयी। भारत ने इसमें ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया। पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन पर शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम ने इस तरह पदक के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है।