देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक जारी है। जिसमें भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक में आज सेमीफाइनल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज पुरुष सिंगल्स में हिस्सा ले रहे भारत के 22 के साल के खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सामना टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन से होगा। लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस बैडमिंटन के सिंगल्स में अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेलेंगे। उनका ये मुकाबला बैडमिंटन की दुनिया में दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले विक्टर एक्सेलसन से होगा।
लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार, 31 जुलाई को विश्व के महान शटलर में से एक जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराया और पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने एसएस प्रणय को प्री क्वार्टर फाइनल में 21-12, 21-6 से हराया और पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। आज लक्ष्य सेन का सामना क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोऊ तियेन चेन से हुआ। जिसमें उन्होंने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में चाइनीज ताइपे के खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया।