देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पेरिस ओलंपिक के कुश्ती में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पंहुची विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि वह आवश्यक वजन मानक, जो कि 50 किलोग्राम है, को पूरा नहीं कर सकीं।
कुश्ती से सन्यास का ऐलान
अब विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।”
सिल्वर मेडल की मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोग्य करार देने के बाद भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगट ने CAS (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील की है। उन्होंने खुद को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल मुकाबला खेलने की भी इजाजत मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। आज इस पर फैसला आएगा। CAS ने अपना अंतिम फैसला सुनाने के लिए गुरुवार सुबह तक का समय मांगा है। खेल मामलों की कोर्ट सुबह करीब 11:30 बजे फैसला सुनाएगा। यदि CAS विनेश के पक्ष में फैसला सुनाता है तो IOC को विनेश को संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देना होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री का ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वो सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी।