देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कुछ दिनों पहले पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ है। जिसके बाद अब पेरिस पैरालिंपिक 2024 शुरू होने वाला है।
पेरिस पैरालिंपिक 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस पैरालिंपिक 2024 की शुरुआत आज 28 अगस्त से होगी। 28 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह – रात 11:30 बजे होगा। इसका समापन 08 सितंबर को होगा। जिसमें 22 खेल शामिल होंगे। 11 दिनों तक चलने वाले इस शानदार आयोजन में 269 सत्रों (सुबह, दोपहर और शाम) में कुल 549 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। भारत की 84 सदस्यीय टीम 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है। जो 12 खेलों में हिस्सा लेंगे। एथलीट आज बुधवार 28 अगस्त 2024 को उद्घाटन समारोह के दिन प्रतिस्पर्धा शुरू नहीं करेंगे। कार्यक्रम अगले दिन यानि कल से शुरू होंगे।