यात्रीगण ध्यान दें: क्वारब की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरका, आवाजाही ठप, रानीखेत के रूट से गन्तव्य को‌ आवाजाही कर रहे वाहन

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर शनिवार दोपहर क्वारब की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। वहीं एनएच का करीब दस मीटर का हिस्सा बोल्डरों और मलबे से भर गया।

वाहनों की आवाजाही प्रभावित

जिससे खतरा बना हुआ है। वाहनों की आवाजाही ठप है। प्रशासन ने रात में यहां से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस दौरान पहाड़ी के ट्रीटमेंट का काम किया जा रहा है। इससे लोगों को वैकल्पिक मार्गों से जाना पड़ रहा है। क्वारब पुल बाधित होने से बड़ी बसें, वाहन‌ अब रानीखेत से होते हुए आवाजाही कर रहें हैं। जिसमें हल्द्वानी, देहरादून, लखनऊ, दिल्ली, चंडीगढ़ को जाने वाले वाहन रानीखेत से अपने गन्तव्य को जा रहे हैं। रानीखेत के रास्ते ही अल्मोड़ा भी पंहुच रहें हैं। वहीं कुछ वाहन‌ शहरफाटक से हल्द्वानी की ओर निकल रहें हैं।