अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की पटाल बाजार को पुराने स्वरूप में लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं।
पुराने स्वरूप में लाया जाएगा पटाल बाजार-
दरअसल, पूर्व में अल्मोड़ा के मिलन चौक से आगे पूरी बाजार में स्थानीय पटाल बिछे हुए थे। पटाल बाजार पूरे राज्य में प्रसिद्ध थी। करीब 15 साल पूर्व उन पटालों को हटाकर उनके स्थान पर कोटा स्टोन बिछा दिया गया था। इससे बाजार में बारिश के दौरान काफी फिसलन होने लगी थी। साथ ही ऐतिहासिक बाजार का स्वरूप भी बदल गया था। इधर, कुछ दिन पूर्व डीएम वंदना ने बैठक कर पटाल बाजार को पुराने स्वरूप में लौटाने की पहल शुरू की थी। इसके लिए डीएम सीएनडीएस, नगर पालिका, ऊर्जा निगम और पर्यटन विभाग को संयुक्त निरीक्षण के बाद 15 अप्रैल तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस कार्य के लिए जिला पर्यटन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। दिनों इन विभागों ने बाजार का संयुक्त निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने का कार्य शुरू किया था। संबंधित विभागों में इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं। हालांकि कुछ विभागों के प्रस्ताव एक-दो दिन में तैयार हो जाएंगे। उसके बाद बजट मिलते ही पटाल बाजार को पुराने स्वरूप में लाया जाएगा।