फिलीपीन्स में तूफान राय से कम से कम एक सौ आठ लोगों के मरे जाने की खबर है । देश के दक्षिण पूर्वी द्वीपों में तकरीबन एक सौ 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं चल रही हैं।
जान-माल की हानि का सही आंकलन नहीं हो सका है
बचाव दल के सूत्रों ने कहा है कि जान-माल की हानि का सही आंकलन नहीं हो सका है क्योंकि बाढ़ और भू-स्खलन के कारण कई क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज ने दीर्घकालीन राहत उपायों के लिए दो करोड़ स्विस फ्रेंक की मांग की है।