पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मतगणना के लिए चारों विधानसभाओं की 56 टेबल लगाई जाऐंगी।
इनकी हुई तैनाती-
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान की अध्यक्षता में पहला रैंडमाइजेशन किया गया। जिसमें बताया गया कि 56 टेबिलों में 228 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। जबकि ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिग के लिए 80 कार्मिकों की भी नियुक्ति कर दी गई है। जिसमें 40 मतगणना सुपरवाइजर और 40 मतगणना सहायक शामिल है।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान एडीएम फिंचा राम चौहान,एसडीएम अनुराग आर्या,डीडीओ रमा गोस्वामी,डीआईओ एनआईसी गौरव कुमार मौजूद रहे।