पुलिस लाइन पिथौरागढ़, जीडी0 कार्यालय में कार्यरत महिला आरक्षी नागरिक पुलिस, कमला पत्नी श्री अशोक कोहली, निवासी- ग्राम व पोस्ट बैजनाथ जिला बागेश्वर जो दिनांक 18-01-2022 को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर कोविड पॉजिटिव आयी थी तथा चिकित्सक के परामर्श से अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में होम आइसोलेट थी ।
महिला आरक्षी काफी मृदु भाषी व सरल स्वभाव की थीं
दिनांक 21-01-2022 को स्वास्थ्य अधिक ख़राब होने पर उन्हें 108 द्वारा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उक्त महिला आरक्षी को मृत घोषित कर दिया। महिला आरक्षी कमला काफी मृदु भाषी व सरल स्वभाव की थीं तथा अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा तत्पर रहती थी। वह अपने पति श्री अशोक कोहली (कांस्टेबल, हाल नियुक्ति अभियोजन कार्यालय पिथौरागढ़) तथा दो मासूम बच्चों के साथ पुलिस लाईन स्थित सरकारी आवास में निवासरत थीं।
जनपद पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है
महिला आरक्षी कमला के आकस्मिक निधन पर जनपद पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। जनपद पिथौरागढ़ पुलिस महिला आरक्षी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना की है।