साइबर अपराधी नये-नये तरीको के जाल बिछाकर लोगों की मेहनत की कमाई से अपनी जेब भर रहे हैं। यदि आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि प्रयोग कर रहे हैं तो सावधान रहें । जब आप डिजिटल माध्यम से लेन-देन करते हैं तो ठगी की सम्भावनाए भी बढ़ जाती हैं । किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास करके अपने बैंक एकाउन्ट की निजी जानकारी किसी को भी शेयर न करें, न ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई गई
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन, श्री सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना प्रभारियों/साइबर सैल व फाइनेन्सियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्राड से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता हीरा सिंह पुत्र श्री केशर सिंह निवासी पय्यपौड़ी बलुवाकोट जिला पिथौरागढ़ द्वारा उनके खाते (डेविड कार्ड) से 24,000/- रु0 की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में दिनांक- 06.03.2022 को NCRB Portal पर शिकायत की गई ।
24,000/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई
जिस पर साइबर सैल पिथौरागढ़ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक कर आवश्यक पत्राचार करने के पश्चात दिनांक 09.03.2022 को शिकायतकर्ता के खाते में 24,000/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई ।
साइबर सैल टीम का विवरण:-
1.उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल
2.का0 विपिन ओली
3.का0 मनोज कुमार
4.म0 का0 गीता पवार