पिथौरागढ़ थल मार्ग में एक कैंटर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा । दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गयी । जिसके बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
300 मीटर गहरी में जा गिरा कैंटर
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवस्थल के मेलापानी चौपाता निवासी 35 वर्षीय त्रिभुवन जोशी कैंटर चलाते थे । वह शुक्रवार की शाम किसी काम के सिलसिले में पिथौरागढ़ से राशन लेकर थल की ओर जा रहे थे । इसी बीच वह घर से दूर लगभग 5 किमी पहले उनका कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा ।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची । और कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरफ की टीम ने शव को गहरी खाई से निकाला । और शव को रिकवर कर पुलिस के सुपुर्द किया गया ।