पिथौरागढ: साइबर सैल व एफएफयू टीम ने साइबर ठगों का शिकार हुए लोगों के वापस लौटाए 07 लाख रूपये

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ में पुलिस की साइबर सैल और एफएफयू की टीम ने ठगी के शिकार हुए कुछ लोगों की रकम वापस कराई।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार रेनू रौतेला, सुरेश, अजय बसेड़ा, हेमा, दिनेश मेहता, आशा देवी व रवीन्द्र कार्की ने बीते दिनों पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना था कि अज्ञात लोगों ने रुपये वापस लौटाने, गूगलपे व एनी डैस्क के जरिए से दो लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इसके अलावा रामजी शाह, त्रिभुवन निशाद, दीपक सिंह, महेन्द्र सिंह, कमल रावल, कृपाल सिंह, बांकेलाल चौधरी से भी चार लाख 64हजार रुपये की ठगी हुई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और पीड़ितों को धनराशि वापस लौटाई।

जताया आभार

जिस पर लोगों ने पुलिस का आभार जताया।