पिथौरागढ़: गंगोलीहाट में होगी पहली बार साइकिल मैराथन और पैराग्लाइडिंग- पर्यटन विभाग

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। गंगावली वंडर्स की कोशिश से क्षेत्र में पहली बार साइकिल मैराथन और पैराग्लाइडिंग का आयोजन होने जा रहा है। पर्यटन विभाग ने विश्व पर्यटन दिवस के एक दिन पहले 26 सितंबर को गेस्ट हाउस से लेकर पाताल भुवनेश्वर सड़क पर 11 किमी साइकिल मैराथन कराने की सहमति दी है। इसी दिन जीबल गांव की पहाड़ी से पैराग्लाइडर उड़ान भरेंगे। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

साइकिल मैराथन के लिए 15 साल से ऊपर के 25 साल तक युवाओं ने किया है आवेदन

गंगावली वंडर्स के संयोजक सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि साइकिल मैराथन के लिए 15 साल से ऊपर के 25 युवाओं ने आवेदन किया है। साइकिल की व्यवस्था पर्यटन विभाग करेगा। पैराग्लाइडिंग के लिए सात प्रशिक्षित पैराग्लाइडर जीवल की पहाड़ी से उड़ान कर चिटगल के मैदान उतरेंगे।

स्थलों को एक श्रृंखला में जोड़ने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

गंगोलीहाट में दर्जनों गुफाएं, पर्वत श्रृंखलाएं तथा ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल हैं। पर्यटकों का पाताल भुवनेश्वर, महाकाली मंदिर आना-जाना वर्ष भर लगा रहता है लेकिन अन्य स्थल उनकी नजरों से अभी दूर हैं। इन स्थलों को एक श्रृंखला में जोड़ने पर अनेक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मैराथन और पैराग्लाइडिंग की तैयारी अंतिम चरण

कीर्ति चंद्र आर्या, जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि मैराथन और पैराग्लाइडिंग की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजन को सफल बनाने में भूपेश पंत, भगवती पंत, गजेंद्र रावल, सुनील रावल, दीपक, चारु बोरा, पप्पू रावल, ऋषभ रावल सहयोग कर रहे हैं।