पिथौरागढ: जिले को मिले 23 नए चिकित्सक, मरीजों को मिलेगी राहत

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ जिले को 23 नए बांडधारी चिकित्सक मिले हैं।

मिले इतने चिकित्सक

मिली जानकारी के अनुसार जिसके बाद चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है। इसमें देहरादून मेडिकल कॉलेज से तीन, हल्द्वानी से 13 और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से सात नए चिकित्सक मिले हैं। दरअसल लोग जिले में लंबे समय से रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती करने की मांग कर रहे थे। अब नए चिकित्सकों के आने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।