पिथौरागढ़: बेरीनाग में ध्वस्त किया गया अतिक्रमण, अतिक्रमण करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन, लोनिवि और पुलिस ने रविवार को थल-पाखूं-धरमघर मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

प्रशासन की टीम ने जेसीबी के सहयोग से महिपाल सिंह कालेट, महेश सिंह कार्की, दीपक चंद्र भट्ट कोटगाडी मंदिर, राजेंद्र सिंह कार्की बौगाड़, चंद्रशेखर पाठक दशौली, ललित जोशी नागिलागांव और मोनू जोशी पाखूं की दुकानों के बाहर बने अवैध निर्माण को ढहाया। सातों दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

आदि मौजूद रहे

टीम में जेई लोनिवि विनोद प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार मोहन सिंह नयाल, पटवारी संजय रावत, भूपाल राम आगरी, वन आरक्षी रोहित तिवारी, प्रवीन भट्ट, एएसआई विनोद भट्ट, बहादुर सिंह, विमला नेगी आदि मौजूद रहे।