आज सुबह पिथौरागढ़ जिले की गणाईगंगोली तहसील के समीप क्षेत्र तपोवन में गैस सिलिंडर में रिसाव होने की वजह से धमाका हो गया। इस हादसे में घर में रह रहे कुल पांच सदस्य घायल हो गए।
यह था मामला
पिथौरागढ़ के तपोवन नामक क्षेत्र में घनानंद भट्ट ने अपने मकान में नेपाल से मजदूरी करने आये एक परिवार को आश्रय दिया हुआ है। सोमवार की रात को गैस सिलिंडर से रिसाव होने के कारण कमरा गैस से भर गया। और आज सुबह परिवार के लोग जगे और अंधेरा होने के कारण जैसे ही बिजली के बल्ब को ऑन करने के लिए स्विच दबाया वैसे ही एक तेज़ धमाका हुआ और आग लग गयी। आवाज सुनकर आसपास के लोग आनन फानन में मकान की तरफ भागे और उन्होंने घायल लोगों को मकान से बहार निकाला। जबकि घर के सारे खिड़की व दरवाजे उखड़ गए और सारा सामान जल चुका है।
हादसे में ये लोग हुए घायल
हादसे में नेपाल निवासी कमला देवी 32 वर्ष , मानबहादुर 23 वर्ष , शारदा 19 वर्ष , विरेंद्र 17 वर्ष और संजना 14 वर्ष आग से झुलस गए थे। जिसमें से दो की हालत गंभीर है। सभी को अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है।
घायलों को घर से बाहर निकाला
स्थानीय लोगों ने तत्काल उठाया साहसिक कदम
ग्रामीणों ने सभी घायलों को घर से बाहर निकाला और सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजस्व दल और पुलिस मौके पर पहुंचे । घायलों को तत्काल पीएचसी गणाईगंगोली पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करते हुए अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेजा गया। धमाका इतना तेज था कि मकान की सीमेंट की छत क्षतिग्रस्त हो गई। राजस्व विभाग और पुलिस विभाग क्षति का आंकलन करने का प्रयास कर रहे हैं।