पिथौरागढ: क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल ने जीता खिताब

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ में द एथलीट होम क्रिकेट अकादमी नैनीसैनी में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ।

प्रतियोगिता का आयोजन

जिसका मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें फाइनल मैच 17 वर्षीय बालिका वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर और बीयरशिबा के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए महर्षि स्कूल ने 10 ओवर में 180 रन बनाए। इसके जवाब में बीयरशिबा की टीम 50 रन पर ढेर हो गई।

रहें मौजूद

वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।