दिनांक 19-03-2022 को थाना जाजरदेवल में सूचना मिली की एक व्यक्ति पिथौरागढ़-धारचूला रोड में नैनीपातल के पास पहाड़ी से गिर गया जिसे गंभीर चोटें आयी है थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा तत्काल मोके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक ने उक्त को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राजेंद्र लुहार पुत्र श्री उदय लुहार निवासी बेतड़ी नेपाल होना ज्ञात हुआ ।
मृतक के भाई ने दी तहरीर
मृतक के भाई भरत लुहार ने तहरीर दी कि नैनीपातल के पास पहाड़ी पर होली खेलने के दौरान दो व्यक्तियों क्रमशः ललित लोहार पुत्र गंगा राम अर्जुन लुहार पुत्र गंगा राम निवासीगण न्यायदेव वार्ड 3 महाकानी अंचल बेतड़ी (नेपाल), हाल पंडा थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़, द्वारा उसके भाई राजेंद्र लुहार को पत्थरों से मारकर नीचे धक्का दे दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
302 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत
तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 302 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी तथा समस्त सीमावर्ती बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।
दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए सम्भावित स्थानों में तलाश किया गया । अभियुक्तगण नेपाल भागने की फिराक में थे पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.03.2022 को सुबह लगभग 02:45 AM बजे पण्डा बाईपास से आगे मानस एकेडमी के पास से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पुलिस टीम का विवरण
1-उ0नि0 मनोज पाण्डे
2-का0 नैन सिंह
3-का0 सुरेन्द्र मनराल
4-का0 अब्दुल खालिद